बीसा यंत्र

Y2.jpg

जिसके पास रहे यह बीसा। उसका क्या करे जगदीशा।।

बीसा यंत्र को अनेक परेशानियों से बचने के लिए एवं चोर भय, अग्नि भय झगड़ा, लड़ाई इत्यादि से बचने के लिए इसे बटुये में या पाॅकेट में रखा जाता है। इस यंत्र की चल प्रतिष्ठा होती है। बीसा यंत्र शक्ति का द्योतक माना जाता है यह यंत्र सभी प्रकार के जातक धारण करते हैं तथा उपासना करते हैं।



यंत्र का उपयोग

प्राचीन काल में तांत्रिक लोग एवं तंत्र से जुड़े वर्ग के लोग इस यंत्र का अत्यधिक उपयोग किया करते थे। बीसा यंत्र अनेक प्रकार के भंय को नष्ट करता है जैसे- चोर भंय, प्रेत भंय, शत्रु भय, रोग भय, दुर्घटना भय आदि।

बीसा यंत्र को सम्मुख रखकर शुभ मुहूर्त में हनुमान चालीसा का एक सौ आठ पाठ करने से बीमार मनुष्यों को बीमारी से छुटकारा मिलता है।

इस यंत्र के सम्मुख शक्ति का सावर मंत्र जप करने से मंत्र सिद्ध होता है और उसमें शक्ति जाग्रत होती है।

इस यंत्र को प्रतिदिन धूप दीप आदि से पूजन करके सिरहाने रखने से बुरे स्वप्न से छुटकारा मिलता है।